Purnia News: गुलाबबाग मेला ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण की मांग, भेजा गया जिला प्रशासन को ज्ञापन
पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया शहर के निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव ने जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार को एक औपचारिक पत्र भेजते हुए गुलाबबाग मेला ग्राउंड में स्टेडियम निर्माण की मांग की है। उन्होंने लिखा कि गुलाबबाग शहर के पूर्वी भाग का केंद्र बिंदु है और इसका मेला ग्राउंड ऐतिहासिक रूप से करीब 95 वर्ष पुराना है, जिसकी स्थापना 1930 में राजा पी.सी. लाल द्वारा की गई थी। हालांकि वर्षों से मेला लगना बंद हो गया है और जमीन पर अतिक्रमण शुरू हो चुका है।
श्रीवास्तव ने सुझाव दिया है कि इस ऐतिहासिक स्थल पर एक बहुउद्देश्यीय स्टेडियम का निर्माण कराया जाए, जिससे खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और सामुदायिक कार्यक्रमों को एक मंच मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम से क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों को बढ़ावा मिलेगा, खेल प्रेमियों को आनंद मिलेगा और यह स्थान स्थानीय पहचान और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बन सकेगा। ज्ञापन में उन्होंने प्रशासन से इस पर शीघ्र विचार कर कार्रवाई की मांग की है।