गया जी: Bihar Politics गया के वजीरगंज में जनसभा को संबोधित करने के बाद जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जन सुराज बिहार का इकलौता ऐसा राजनीतिक दल है जहां उम्मीदवारों का चयन बंद कमरे में या किसी एक नेता की मर्जी से नहीं होता। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में न तो पैसे लेकर टिकट बांटे जाते हैं, न ही किसी नेता के निजी प्रभाव से तय होते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज के संभावित उम्मीदवार गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं और जिसे जनता अपना प्रतिनिधि चुनती है, वही पार्टी का आधिकारिक उम्मीदवार बनेगा। उन्होंने बिहार की मौजूदा राजनीति पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दलों में 2 करोड़ रुपये में टिकट खरीदे और बेचे जाते हैं, लेकिन जन सुराज इस चलन के खिलाफ खड़ा है और राजनीति में पारदर्शिता व जनभागीदारी की नई मिसाल पेश कर रहा है।



