PURNIA NEWS : डीएम के निर्देश पर भवानीपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण, मरीजों से मिली स्वास्थ्य सेवाओं की ली गई जानकारी
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर सरकार की लोक कल्याणकारी और विकासात्मक योजनाओं की जमीनी जांच के क्रम में मंगलवार को डीपीसी, जिला स्वास्थ्य समिति पूर्णिया और पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान टीम ने सीएचसी में भर्ती सभी इंडोर मरीजों से संवाद कर उन्हें दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और उनकी संतुष्टि का मूल्यांकन किया। साथ ही ड्रग स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया गया, जहां दवाओं की उपलब्धता और प्रबंधन की स्थिति की समीक्षा की गई। डीपीसी पूर्णिया ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए सेवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।
Post Views: 14