MUZAFFARPUR NEWS : आकांक्षी जिला रैंकिंग में देश में अव्वल बना मुजफ्फरपुर, नीति आयोग से मिला 10 करोड़ का पुरस्कार
MUZAFFARPUR NEWS : आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए मुजफ्फरपुर ने आधारभूत संरचना प्रक्षेत्र में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नीति आयोग की ताजा रैंकिंग में जिले को 84 प्रतिशत डेल्टा स्कोर मिला है, जो प्रशासनिक योजनाओं की कुशलता और सशक्त क्रियान्वयन का प्रमाण है। पंचायत स्तर तक इंटरनेट कनेक्टिविटी, ग्रामीण सड़कों का जाल, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 99% पात्रों को आवास उपलब्ध कराना जैसे प्रयास इस सफलता के मूल में हैं।
इससे पूर्व भी जून 2024 में स्वास्थ्य एवं पोषण, और दिसंबर 2024 में ओवरऑल परफॉर्मेंस में पहला स्थान प्राप्त कर चुका मुजफ्फरपुर अब लगातार तीसरी बार राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष पर रहा है। जिले की इस उपलब्धि के लिए नीति आयोग ने 10 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी है, जिसका उपयोग डीएम प्रणव कुमार के मार्गदर्शन में जिले के सतत विकास में किया जा रहा है। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने इस गौरवपूर्ण सफलता को जिले के नागरिकों, अधिकारियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को समर्पित करते हुए इसे समर्पण, श्रम और टीम वर्क की जीत बताया।