BIHAR POLITICS : प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी पर उठाए सवाल

BIHAR POLITICS : बिहार बदलाव यात्रा के दौरान सीवान पहुंचे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू पर जोरदार हमला बोला। रघुनाथपुर में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के जदयू में प्रवेश को लेकर एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसा। प्रशांत किशोर ने उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि निशांत कुमार को जदयू का नेतृत्व करना चाहिए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो उन्हें एनडीए से अलग हो जाना चाहिए। उन्होंने तंज करते हुए कहा, “अगर आपको नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है तो क्यों एनडीए में बने हुए हैं? नीतीश कुमार के सहयोग से ही तो आप राज्यसभा सांसद बने हैं। अगर अब भी आपको उनकी मदद से राज्यसभा में रहना है और मंत्री पद की भी चाहत है, तो यह कैसे संभव है कि आप उनकी आलोचना करते रहें?”

इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा सत्र को लेकर एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह सत्र नीतीश कुमार का अंतिम सत्र साबित होगा। “नीतीश कुमार के लंबे राजनीतिक करियर में यह उनका आखिरी सत्र होगा, इसके बाद उनकी राजनीतिक पारी का अंत हो जाएगा। अब जनता उन्हें आगे काम करने का मौका नहीं देगी,” प्रशांत किशोर ने कहा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर