LAKHISARAI NEWS : लखीसराय के बड़हिया थाना क्षेत्र स्थित खुटहा गांव में शुक्रवार सुबह एक 14 वर्षीय किशोर अमन कुमार का शव झाड़ियों से बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। अमन, चेतन टोला निवासी निलेश सिंह का पुत्र था और एक गुमटी में किराना व पेट्रोल बेचने के साथ-साथ आठवीं कक्षा का छात्र भी था। गुरुवार सुबह से लापता अमन का शव शुक्रवार को गंगा स्नान को जा रहे लोगों ने बालकिशन सिंह घाट के पास झाड़ियों में कुत्तों की आवाज़ सुनकर देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। शव के सिर पर गहरे जख्म और सीने का हिस्सा जानवरों द्वारा नोच लिए जाने से स्थिति भयावह थी।
पुलिस ने मामले में अमन के दो नाबालिग दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे पिस्टल देख रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई, जो अमन को लग गई। घटना के बाद दोनों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया। घटनास्थल से देसी पिस्टल, खोखा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वहीं, अमन के परिजनों ने इसे दुर्घटना नहीं, साजिशन हत्या करार दिया है। उनका आरोप है कि दोनों आरोपी अमन से जुए के लिए पैसे मांगते थे और इनकार पर उसकी जान ले ली गई। पुलिस मामले की जांच गंभीरता से कर रही है और हत्या या हादसे के एंगल से पड़ताल जारी है।