शेखपुरा (बिहार): Bihar Politics बिहार की चर्चित यूथ आइकन और इंटरनेशनल बिजनेस वुमन चेतना झांब ने शुक्रवार को प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी में शामिल होकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है। शेखपुरा में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की उपस्थिति में चेतना ने पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने मंच से कहा, “मैं सत्ता की नहीं, सेवा की राजनीति करने आई हूं। अब वक्त है बिहार में बदलाव लाने का, और मैं खुद को नेता नहीं, जनसेवक मानती हूं।”
चेतना ने अपने सोशल मीडिया पर भी इस राजनीतिक एंट्री की घोषणा करते हुए लिखा, “सही सोच, सही लोग और सामूहिक प्रयास के साथ अब बिहार के विकास का नया अध्याय लिखेंगे।” चेतना झांब की कहानी संघर्ष और सफलता की मिसाल है। समस्तीपुर की रहने वाली चेतना ने एक कॉल सेंटर में 3000 रुपये की नौकरी से करियर की शुरुआत की थी। फिर एयर होस्टेस बनीं, हॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस में काम किया और बाद में अपनी तीन कंपनियां – स्कंदा मीडिया, स्कंदा इंडस्ट्रीज, और स्कीबा सिंगापुर खड़ी कीं।
उनका फार्मा कारोबार अमेरिका, रूस और थाईलैंड समेत दर्जनों देशों में फैला है। साथ ही वे भोजपुरी फिल्म बेनुगाह में अभिनेता रितेश पांडे के साथ अभिनय भी कर चुकी हैं। आज उनकी पहचान एक सफल उद्यमी, निर्माता और महिला प्रेरणा के तौर पर है। अब चेतना राजनीति में उतरकर बिहार में विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर फोकस करना चाहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सफर सत्ता पाने के लिए नहीं, समाज में बदलाव लाने के लिए है। जन सुराज के मंच से चेतना झांब की यह एंट्री आने वाले बिहार चुनाव में नई ऊर्जा और विमर्श को जन्म दे सकती है।