BIHAR POLITICS : जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के तहत आज पूर्वी चंपारण के कोटवा पहुंचे, जहां उन्होंने भारी बारिश के बावजूद जनसभा को संबोधित किया। कोटवा हाई स्कूल मैदान में जनसभा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता गरीबी से निकलने के लिए किसी भी मुश्किल को सहने के लिए तैयार है, चाहे वह बारिश हो या गर्मी। उन्होंने बताया कि लोग वोट नहीं, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और युवाओं को रोजगार के रास्ते को जानने आ रहे हैं। प्रशांत किशोर ने पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल के बयान पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को उग्रवादी कहने वाले नेताओं को जनता ही सजा देगी।
इसके अलावा, चुनाव आयोग द्वारा ड्राफ्ट मतदाता सूची में 65 लाख नाम काटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग नाम कटने से प्रभावित हुए हैं, उनके लिए हम लड़ाई लड़ेंगे और यह वही लोग हैं जो नीतीश कुमार और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे। प्रशांत किशोर ने पूर्वी चंपारण की जनता से कई बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में ही 12 हजार रुपये तक का रोजगार मिलेगा, और दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर के हर व्यक्ति को 2000 रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी विद्यालयों में सुधार होने तक गरीब बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा देने का भी ऐलान किया।

