कटिहार: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का वार्षिक सदस्यता अभियान 1 अगस्त से आरंभ हो गया है, जो 31 अगस्त तक चलेगा। बुधवार को अभाविप, कटिहार द्वारा स्थानीय कार्यालय माधव निकेतन, पानी टंकी चौक पर पोस्टर जारी कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने बताया कि इस वर्ष कटिहार पश्चिम में 10,000 छात्र-छात्राओं और 100 शिक्षकों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए जिला सदस्यता प्रमुख की जिम्मेदारी रवि कुमार सिंह को दी गई है। विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह ने कहा कि 77 वर्षों से अभाविप छात्र हितों और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्यरत है, और यह संगठन युवाओं को सकारात्मक दिशा देकर उनकी प्रतिभाओं को मंच देने का कार्य करता है।
जिला संयोजक रोहन प्रसाद ने शिक्षक सदस्यता को विशेष पहल बताया और कहा कि शिक्षक विद्यार्थी परिषद में मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। रवि कुमार सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के बाद परिषद विभिन्न महाविद्यालयों एवं प्लस टू स्कूलों में छात्रों की समस्याओं को उठाएगी और समाधान भी प्रस्तुत करेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आपदा के समय अभाविप ने सदैव जिम्मेदार भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में नगर सह मंत्री विशाल सिंह, कृष कुमार, कारण कुमार, अमन कुमार, प्रणव यादव, ध्रुव झा, विशाल झा, जय कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

