KATIHAR NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की कटिहार पश्चिम इकाई ने गुरुवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में सदस्यता अभियान की शुरुआत की, जो 1 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। इस वर्ष परिषद का लक्ष्य 10 हजार नए छात्र-छात्राओं को संगठन से जोड़ने का है। अभियान की जानकारी देते हुए जिला संयोजक रोहन प्रसाद ने कहा कि एबीवीपी छात्रों को न केवल शैक्षणिक परिसरों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितता और अन्य समस्याओं के विरुद्ध आवाज़ उठाने का अवसर देता है, बल्कि सामाजिक समरसता की दिशा में भी उन्हें प्रेरित करता है।
वहीं, जिला सदस्यता प्रमुख रवि सिंह ने बताया कि 75वें वर्ष में प्रवेश कर रही परिषद, नए सत्र में संगठन के साथ जुड़ने वाले छात्रों के सहयोग से कई रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख जय कुमार, नगर सह मंत्री विशाल सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

