Latest Khagaria News: खगड़िया में रसोइया यूनियन की बैठक सम्पन्न, सरकार के खिलाफ बढ़ती नाराजगी, आंदोलन की चेतावनी

खगड़िया: Latest Khagaria News बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स (रसोईया) यूनियन की जिला इकाई की बैठक रविवार को खगड़िया में आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों महिला रसोइयों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव नीतू देवी ने की और इसमें हाल ही में बिहार सरकार द्वारा रसोइयों के मानदेय में की गई ₹1650 की मामूली बढ़ोतरी पर गहरा असंतोष जताया गया। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार ने इस वृद्धि को “ऊँट के मुंह में जीरा” बताते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी वेतन नहीं, बल्कि प्रोत्साहन राशि के नाम पर रसोइयों के साथ मज़ाक है।

Latest Khagaria News

उन्होंने कहा कि रसोइयों की मांग है कि उन्हें हर महीने ₹10,000 वेतन, 12 महीने काम के बदले पूरे वर्ष का मानदेय, आकस्मिक अवकाश, मातृत्व अवकाश, अनुकंपा लाभ और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं मिलें। बैठक में यह चेतावनी दी गई कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने इन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की, तो राज्य भर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। यूनियन के संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने रसोइयों से संगठित होकर लगातार संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। बैठक में कुंती साहू, शारदा देवी, कृष्णा देवी, सीता देवी, जफीरा खातून, अरविंद यादव समेत कई रसोइयों ने अपने विचार रखे और सरकार की उपेक्षा पर नाराजगी जताई।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर