खगड़िया: Latest Khagaria News बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स (रसोईया) यूनियन की जिला इकाई की बैठक रविवार को खगड़िया में आयोजित हुई, जिसमें सैकड़ों महिला रसोइयों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव नीतू देवी ने की और इसमें हाल ही में बिहार सरकार द्वारा रसोइयों के मानदेय में की गई ₹1650 की मामूली बढ़ोतरी पर गहरा असंतोष जताया गया। यूनियन के पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार ने इस वृद्धि को “ऊँट के मुंह में जीरा” बताते हुए कहा कि यह बढ़ोतरी वेतन नहीं, बल्कि प्रोत्साहन राशि के नाम पर रसोइयों के साथ मज़ाक है।

उन्होंने कहा कि रसोइयों की मांग है कि उन्हें हर महीने ₹10,000 वेतन, 12 महीने काम के बदले पूरे वर्ष का मानदेय, आकस्मिक अवकाश, मातृत्व अवकाश, अनुकंपा लाभ और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं मिलें। बैठक में यह चेतावनी दी गई कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने इन मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं की, तो राज्य भर में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। यूनियन के संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद ने रसोइयों से संगठित होकर लगातार संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया। बैठक में कुंती साहू, शारदा देवी, कृष्णा देवी, सीता देवी, जफीरा खातून, अरविंद यादव समेत कई रसोइयों ने अपने विचार रखे और सरकार की उपेक्षा पर नाराजगी जताई।

