BIHAR POLITICS : जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में रविवार को समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिथान प्रखंड में जनसभा को संबोधित किया। बड़ी संख्या में जुटी भीड़ को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और राजद नेता तेजप्रताप यादव पर तीखे हमले किए।
प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर करारा तंज कसते हुए कहा—
“यह अच्छी बात है कि मेरी पदयात्रा ने बिहार के नेताओं को सड़क पर उतार दिया है। पहले लालू के डर से मोदी के लिए और मोदी के डर से लालू के लिए वोट मांगने का रिवाज था। अब जनता के पास विकल्प आ गया है। लालू-मोदी का डर खत्म हो गया है। यही वजह है कि अब सारे नेता पैदल घूमेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि जन सुराज के डर से ही राज्य में पेंशन और मानदेय बढ़े हैं, बिजली 125 यूनिट तक मुफ्त हुई है।
तेजप्रताप यादव के गढ़ वाले बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया—
यह कोई रजवाड़ा नहीं है कि तेजप्रताप या प्रशांत किशोर का गढ़ होगा। गढ़ सिर्फ जनता का होता है। जनता मालिक है, जिसको वोट देगी वही विजयी होगा।” इसी क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा—
“दिलीप जायसवाल जैसे 10 नेताओं की भी हिम्मत नहीं है कि प्रशांत किशोर के खिलाफ कुछ बोल सकें। बात किसी व्यक्ति की नहीं है, जो भी बिहार को लूटेगा उसे डर होगा। क्योंकि जन सुराज की व्यवस्था बनेगी तो लूटे गए पैसों की वसूली होगी।”

