KATIHAR NEWS : के.बी. झा कॉलेज में लंबे समय से छात्रों की समस्या बनी हुई जनरेटर की खराबी को दूर कर दिया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की लगातार मांग और पहल के बाद कॉलेज प्रशासन ने दोनों जनरेटर को दुरुस्त कराया। परीक्षा के दौरान कॉलेज को बाहरी टेंट हाउस से लाए गए जनरेटर पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे छात्रों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार सिंह ने एबीवीपी की मांगों को गंभीरता से लेते हुए जनरेटर की मरम्मत कराई और आश्वासन दिया कि विकास समिति की बैठक के बाद छात्रहित में अन्य मांगों पर भी विचार किया जाएगा। इस अवसर पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। मौके पर विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, जिला संयोजक रोहन प्रसाद, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह, जय कुमार, कृष कुमार और ध्रुव कुमार समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

