PAPPU YADAV : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर बिहार में सड़क विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं। उन्होंने प्रस्तावित पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस हाइवे के रूट में संशोधन सहित कई महत्वपूर्ण सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आग्रह किया। एक्सप्रेस हाइवे का नया रूट प्रस्तावित सांसद ने एक्सप्रेस हाइवे के लिए पटना कच्ची दरगाह-बिदुपुर-रोसड़ा-सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा-पतरघट-मुरलीगंज-बनमनखी-पूर्णिया रूट का प्रस्ताव रखा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी पत्र लिखा गया था और मंत्रालय से आश्वासन मिला था, लेकिन कुछ अधिकारी अपनी सुविधानुसार रूट में बदलाव कर रहे हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग की मांग पप्पू यादव ने निम्नलिखित मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की:
- परसरमा से पूर्णिया मार्ग
- NH-31 कुर्सेला से फारबिसगंज (NH-57) मार्ग
- NH-31 नवगछिया से नरपतगंज (NH-57) मार्ग
- NH-106 उदाकिशुनगंज से प्रतापगंज (NH-57) मार्ग
सांसद ने कहा कि इन मार्गों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने से क्षेत्र के व्यापार, परिवहन और सामाजिक जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता जनहित है। हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र की जनता को अच्छी सड़कों का लाभ मिले और विकास की गति तेज हो।
Leave a Reply