BIHAR POLITICS : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अपनी “बिहार बदलाव यात्रा” के तहत सीवान पहुंचे और महाराजगंज के भगवानपुर कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार को फालतू यात्राओं की नहीं, बल्कि रोजगार और पलायन खत्म करने वाली यात्रा की ज़रूरत है।” PK ने मोदी, राहुल और तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि “ये सब आपस में लड़ाई करेंगे, लेकिन बिहार का युवा यह सुनना चाहता है कि फैक्ट्री कब लगेगी, नौकरी कब मिलेगी और पलायन कब रुकेगा।” पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जन सुराज गांधी और आंबेडकर की विचारधारा पर खड़ा है और भाजपा से वैचारिक लड़ाई इसी आधार पर लड़ी जाएगी।
सभा में प्रशांत किशोर ने जनता से तीन बड़े वादे किए—पहला, दिसंबर 2025 से 60 साल से ऊपर हर बुजुर्ग को ₹2000 मासिक पेंशन मिलेगी। दूसरा, जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई निजी स्कूलों में कराई जाएगी और फीस सरकार देगी। तीसरा, बिहार से पलायन रोकने के लिए 50 लाख युवाओं को यहीं पर 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी, अगली बार कोई सीवान का युवा रोज़गार के लिए अपना घर छोड़कर नहीं जाएगा।”



