सहरसा

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : ग्राम पंचायत विकास योजना, ईग्राम स्वराज प्रविष्टि विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिला परिषद सभागार में डीपीआरसी नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में LSDG आधारित ग्राम पंचायत विकास योजना(GPDP) एवं ई ग्राम स्वराज पर प्रविष्टि विषय पर शुक्रवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पंचायत को सतत विकसित करने के लिए जीपीपीएफटी फार्म का गठन कैसे किया जाए और ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान (GPDP) ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर थीम वॉइज कैसे अपलोड करना है और इसकी प्लानिंग कैसे करनी है विस्तृत रूप से चर्चा की गई।साथ ही साथ नौ थीम के बारे में बताया गया कि अगले वित्तीय वर्ष में कौन सा थीम पर काम करना है।

इसकी जी.पी.पी.एफ.टी का कर विशेष ग्राम सभा के माध्यम से प्राथमिकता के अनुसार योजनाओं का चयन करते हुए 31 जनवरी से पहले जी.पी.डी.पी.प्लान पोर्टल पर अद्यतन किया जाना है।जिससे पंचायत के विकास के लिए अच्छी तरह से प्लानिंग हो सके।इसमें महिषी प्रखंड और पतरघट प्रखंड के मुखिया, कार्यपालक सहायक, पंचायत सचिव, लेखपाल को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।इस प्रशिक्षण में डी.पी.आर.सी.के नोडल पदाधिकारी माधवानंद झा, मिथलेश कुमार, अनीश कुमार अकेला, मनीष मनोहर, नीतू जायसवाल, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड आलोक कुमार आदि थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *