KISHANGANJ NEWS : मारवाड़ी कॉलेज घोटाला – एबीवीपी आंदोलन के बाद छात्रों को वापस मिलेगा अतिरिक्त शुल्क कुलपति ने दिया आदेश, प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग तेज

KISHANGANJ NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) किशनगंज के नेतृत्व में विगत कई महीनों से मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन पर चल रहा आंदोलन आखिरकार रंग लाया है। एबीवीपी द्वारा कॉलेज प्राचार्य एवं कर्मचारियों पर छात्रों से नामांकन शुल्क से अधिक राशि वसूलने और व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे थे। इस आंदोलन के उपरांत पूर्णिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति ने परिषद की सभी मांगों को स्वीकार करते हुए आदेश जारी किया है कि यूजी सत्र 2025–2029 में नामांकित सभी छात्राओं एवं एससी/एसटी वर्ग के छात्रों से वसूले गए अतिरिक्त शुल्क को वापस किया जाए।

इस मौके पर एबीवीपी के विभाग संयोजक किशनगंज अमित कुमार मंडल ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्वयं मान लिया है कि प्राचार्य द्वारा अधिक शुल्क लिया गया है। उन्होंने कहा, “छात्रहित में केवल शुल्क वापसी ही नहीं, बल्कि संबंधित प्राचार्य पर कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए। बैठक और आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से उपस्थित नेताओं में प्रदेश मंत्री विनय सिंह, विभाग संयोजक नीतीश कुमार (किशनगंज), अभाविप जिला संयोजक दीपक चौहान, एंजेल कुमार, सह संयोजक सोमू कुमार, साहिल कुमार, अंकुश राज, निशु मोदक, अंकित सिंह, राजा कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर