PURNIA NEWS/विमल किशोर: जन सुराज पार्टी की अमौर प्रखंड इकाई की बैठक शुक्रवार को किसान कॉलेज पहाड़िया में आयोजित की गई, जिसमें संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बायसी प्रोफेसर सफीक आलम रब्बानी ने की, जबकि जिला प्रवक्ता विमल किशोर चौधरी ने बैठक का नेतृत्व किया। इस बैठक में जिला प्रभारी सत्यनारायण शर्मा, जिला सचिव डॉ. कृष्ण मोहन, जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद राय और शाहनवाज आलम सहित कई नेताओं ने शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से 28 फरवरी को पटना में होने वाली पार्टी की विशेष बैठक पर चर्चा की गई, जिसमें जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी उपस्थित होंगे। इस दौरान अफरोज आलम ने 22 सदस्यीय प्रखंड इकाई के गठन की बात की और पार्टी की मजबूती के लिए नए और पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ने की आवश्यकता जताई। जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर महफूज आलम ने संगठन के विस्तार पर जोर दिया। प्रोफेसर सफीक आलम रब्बानी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जन सुराज पार्टी आम जनता के लिए काम करती है और बिहार के विकास के लिए रोजगार, शिक्षा, और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में कई प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।