PURNEA NEWS/आनंद यादुका ; भवानीपुर पुलिस ने दो स्मेक तस्कर को 06.45 ग्राम स्मेक, दो मोबाईल और 3580 रुपया के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार स्मेक तस्करों में भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड 16 निवासी निर्मल साह का पुत्र गोपाल कुमार साह और वार्ड 10 निवासी किशोरी भगत का पुत्र पवन कुमार भगत शामिल हैं । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दिवा गश्ती के दौरान भवानीपुर थाना की पुलिस सदलबल के साथ गश्ती के लिए जा रहे थे । इसी दौरान मुख्य सड़क मार्ग पर सुदामानगर जानेवाली सड़क पर खड़ा दो युवक पुलिस वाहन को देखकर भागने लगा । जिसे पुलिस अधिकारियों ने काफी दूर खदेड़कर पकड़ लिया । पकड़े गए दोनों युवकों की तलाशी के दौरान उसके पास से स्मेक, दो मोबाईल और 3580 रुपया नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार स्मेक तस्करों ने काफी दिनों से स्मेक के अवैध कारोबार करने की बात पुलिस अधिकारियों के समक्ष कबूल किया है । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार स्मेक तस्करों के बिरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । गश्ती दल में अवर निरीक्षक विकाश कुमार, हवलदार हरिश्चन्द्र प्रसाद सदलबल के साथ शामिल थे ।