PURNIA NEWS ; शनिवार को बनमनखी बाजार के राधा कृष्ण ठाकुरवाड़ी प्रांगण में राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ के निमित्त एक वृहद बैठक श्री नागेश्वर साह की अध्यक्षता एवं संयोजक श्री रंजीत गुप्ता के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विहिप पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार उपस्थित रहे। बैठक में मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से श्री रंजीत गुप्ता को राष्ट रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ का संयोजक बनाने का घोषणा किया। मिले दायित्व को रंजीत गुप्ता जी ने निष्ठापूर्वक निभाने का वचन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए श्री रंजीत गुप्ता ने इतने बड़े दायित्व के निर्वहन योग्य समझने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने ने कहा कि यह राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ जो 22 मार्च से 27 मार्च तक होना है वह बनमनखी के स्वर्णिम इतिहास में लिखा जाएगा। यह यज्ञ बनमनखी के पावन भूमि गढ़ परिसर में होना निश्चित हुआ है। जिसमें लाखों लोगों के भाग लेने की संभावना है। जिसके लिए व्यापक कार्य योजना इस बैठक में बनाई गई।
यज्ञ को समाज के सभी वर्गों एवं मत पंथ के लोगों के सहयोग से सम्पन्न किया जाएगा। बैठक में शामिल सभी लोगों ने तन मन धन से इस यज्ञ को विशाल और भव्य बनाने का संकल्प लिया। बहुत जल्द ही सभी पंचायतों एवं नगर के सभी वार्डों में बैठक आयोजित कर समिति का गठन किया जाएगा। फ़रवरी में यज्ञ का संकल्प ध्वज कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें बहुत सारे साधू संत धर्मगुरु एवं यज्ञ मर्मज्ञ पधारेंगे। पूज्य साध्वी माता जो हरिद्वार के जूना अखाड़े के ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की शिष्या है के कुशल मार्गदर्शन में यह यज्ञ संपन्न होगा।
अध्यक्षता कर रहे श्री नागेश्वर साह ने कहा कि बनमनखी जो पूज्य महर्षि मेंहीं परम हंस जी महाराज का पैतृक एवं कर्मभूमि के साथ साथ भगवान नरसिंह का अवतार भुमि एवं बनमनखी को पहचान दिलाने वाले भगवान उग्रेशनाथ महादेव ( बाबा धीमेश्वर) का पावन भूमि रहा है। यहां बहुत पहले अशोक सिंघल जी भी आकर हिन्दू सम्मेलन किए थे। उस सम्मेलन के बाद यह बहुत बड़ा राष्ट्र रक्षा रुद्राक्ष महायज्ञ होने जा रहा है जो हम सबों के कल्याण के लिए आयोजित हो रहा है जो हमलोगों के लिए गौरव और खुशी की बात है। बैठक में मौजूद सभी प्रमुख लोगों ने यज्ञ की सफलता के लिए अपना अपना विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन सहसंयोजक श्री गुड्डू चौधरी ने किया।
इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज के सभी वर्गो एवं संगठन के लोगों ने भाग लिया जिसमें संघ के अमित कुमार,भुवर सिंह, सनातनी एकता मंच से गोपाल अग्रवाल, संजय विधार्थी,पेंशनर समाज से विश्वनाथ शरण यादव, विद्याभारती से रोहित यादव, मारवाड़ी युवा मंच से गौरव डोकानियां, विधार्थी परिषद् से शशिशेखर कुमार, विशाल कुमार, विजय पासवान जनकल्याण से यमुना प्रसाद, भारती मजदूर संघ से इन्द्र देव यादव, गायत्री परिवार से अमोद सिंह, शिव शिष्य परिवार से रूपेश मंडल व मनोज चौधरी,निगम परिवार से विजय सिंह, विहिप से पवन कुमार पोद्दार, रामकुमार यादव, अशोक पोद्दार, मनोज चौधरी, श्रीकांत तिवारी, बजरंगदल से गुड्डू चौधरी, दीपक कुमार, मिठ्ठू कुमार, सहित अनेक अन्य गणमान्य यथा सचिन कुमार,रवि कुमार, देवनन्दन साह, प्रदीप नारायण सिन्हा, भूषण कुमार, प्रदीप साह,हरिष कुमार मेहता,बरुणदेव भगत, सहित अनेक संगठन के लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।