पटना: Khan Sir BPSC बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा में धांधली के खिलाफ अभ्यार्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। अब मशहूर शिक्षक खान सर ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है। उन्होंने सोमवार को पटना में आयोजित एक मार्च में राज्य सरकार को चेतावनी दी कि यदि री-एग्जाम कराया गया, तो इसका सबसे बड़ा फायदा सरकार को ही होगा, क्योंकि इससे चुनावों में उसे कोई गुस्सा नहीं झेलना पड़ेगा।
खान सर ने कहा कि धांधली की बात अब सभी को स्पष्ट हो चुकी है और सरकार को जल्दी इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा, “हम बच्चों के हक के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं, और जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, हम पीछे नहीं हटेंगे।” खान सर ने कहा कि यह मुद्दा बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है, और यदि सरकार ने समय रहते निर्णय नहीं लिया, तो चुनावों में इसका असर साफ देखा जाएगा।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए, और किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बेनकाब करना चाहिए। उनका मानना है कि यदि सरकार और आयोग ने आंखें मूंद लीं, तो यह छात्र-छात्राओं के लिए असहनीय हो जाएगा।
Leave a Reply