पटना : यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (YHAI) पाटलिपुत्र यूनिट की कार्यकारिणी कमिटी की बैठक यूनिट के अध्यक्ष आर. सी. मल्होत्रा की अध्यक्षता में मल्होत्रा इंफ्राटेक, ओएम-1, मेजेनाइन फ्लोर, विकास स्वर्ग (रिलायंस स्मार्ट बाजार), मुख्य गोला रोड, दानापुर में आयोजित की गई। बैठक में यूनिट के उपाध्यक्ष डॉ. पवन अग्रवाल, चेयरमैन श्री रामजी सिंह, सचिव डॉ. नम्रता आनंद, संयोजक श्री मोहन कुमार पासवान, श्रीमती अनिता कुमारी, अशोक कुमार, सुरेश प्रसाद, रणवीर प्रताप और वाईएचएआई बिहार राज्य शाखा के उपाध्यक्ष सह राज्य प्रतिनिधि सुधीर मधुकर समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में आगामी दो दिवसीय युवा मिलाप कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने आयोजन को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए और सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने आम जनता से अपील की कि वे अपने नगर को स्वच्छ, सुंदर और पर्यावरण अनुकूल बनाने में सहयोग करें, ताकि बिहार और देश को स्वच्छता और सौंदर्य के क्षेत्र में एक नई पहचान मिल सके।

