SAHARSA NEWS: स्विप कोषांग सहरसा के लोगो का हुआ अनावरण

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS स्थानीय प्रेक्षा गृह में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित स्वीप द्वारा क्रियान्वित मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु,उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप श्री संजय कुमार निराला,नोडल पदाधिकारी स्वीप श्री वैभव कुमार एवं अन्य उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा जिला स्वीप लोगो का अनावरण किया गया। विगत चुनाव में जिलांतर्गत पचास प्रतिशत या उससे कम मतदान दर्ज करने वाले/दियारा क्षेत्र से संबंधित मतदान केंद्रों के मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों हेतु आयोजित उन्मुखीकरण सह कार्यशाला के अवसर पर संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल/सुचारु क्रियान्वयन में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा किए गए अथक मेहनत की सराहना करते हुए कहा की वर्तमान में संचालित मतदाता जागरूकता अभियान में भी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों से इसी प्रकार से ठोस प्रयास अपेक्षित है।

तदनुसार उपस्थित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को संबंधित भौगोलिक क्षेत्र में घर घर भ्रमण कर मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में उत्साहपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करने एवं मतदाता पर्चा का शत प्रतिशत वितरण हो इस हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया हैं। जिलाधिकारी ने उपस्थित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की विधानसभा आम निर्वाचन:2025 के दौरान जिलांतर्गत 75% से अधिक मतदान प्रतिशत का लक्ष्य है एवं इस लक्ष्य की प्राप्ति में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों से प्रभावशाली भूमिका अपेक्षित है। उन्होंने दियारा क्षेत्रों/कम मतदान प्रतिशत से संबंधित क्षेत्रों में निरंतर लक्ष्य केंद्रित मतदाता जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन का निर्देश दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु ने विशेष गहन पुनरीक्षण के सफल क्रियान्वयन में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की भूमिका की प्रसंशा करते हुए विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित मतदान दिवस के अवसर पर मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों से इसी प्रकार की भूमिका की अपेक्षा की।

उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप ने उपस्थित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को कम मतदान प्रतिशत के कारणों की पता करने की आवश्यकता पर बल दिया एवं ऐसे क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत में कैसे अपेक्षित बढ़ोतरी हो, कार्ययोजना के अनुसार इस हेतु मतदाता जागरूकता अभियान का निर्बाध संचालन सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा की निर्बाध मतदाता जागरूकता अभियान के फलस्वरूप विधानसभा आम निर्वाचन:2025 निमित्त वैसे मतदान केंद्र जहां मतदान प्रतिशत में अपेक्षित वृद्धि दर्ज होगा से संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक, प्रमंडलीय पुस्तकालय, मुक्तेश्वर मुकेश द्वारा किया गया। आज आयोजित एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला के दौरान उपस्थित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत में कैसे अपेक्षित वृद्धि हो से संबंधित कार्ययोजना के संबंध में प्रशिक्षित किया गया है। पीपीटी के माध्यम से विन्दु बार जानकारियां भी दी गयी। उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर