SAHARSA NEWS: एक लाख नकद और बाइक के लिए दो बच्चे की मां को घर से निकाल दूसरी शादी की कर रहे हैं तैयारी

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS  जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिटानाबाद पंचायत के बरेवा टोला में दहेज को लेकर दो बच्चों की मां को घर से निकाल दिया गया है। वही अब पति दूसरी शादी की तैयारी कर रहे है। जबकि पीड़ित पत्नी की शिकायत पर न्यायालय से वारंट भी निर्गत है। लेकिन पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रहे हैं। सदर थाना क्षेत्र के दिघिया गांव, वार्ड नंबर – 3 निवासी मो इस्लाम की पुत्री एवं मो अकरम की पत्नी अमीना खातून ने अपने पति, ससुर, सास सहित ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ 1 लाख रुपए नकद और एक बाइक दहेज के रूप में मांगने की शिकायत दर्ज कराया है। साथ ही उक्त मांग की पूर्ति नहीं किए जाने पर उन्हें दो बच्चों के साथ घर से निकाल देने और अब दूसरी शादी करने की तैयारी किए जाने की भी शिकायत दर्ज कराई है।

साथ ही स्थानीय व्यवहार न्यायालय से निर्गत वारंट पर पति सहित ससुराल के अन्य लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने की भी शिकायत दी है।पीड़िता ने बताया कि उनकी शादी वर्ष 28 दिसंबर 2017 को सिटानाबाद पंचायत के बहेवा टोला निवासी मो समसुल के पुत्र मो अकरम से हुई थी। जिसमें उनके पिता ने 1 लाख 21 हजार रुपए दहेज की रकम दिया था। साथ ही 1 लाख रुपए के जेवरात और लगभग एक लाख रुपए के फर्नीचर देकर शादी हुई थी।उन्होंने आगे बताया कि शादी के कुछ दिन तक तो सब कुछ दुरुस्त रहा। लेकिन उसके बाद उनके पति मो अकरम, ससुर मो शमशुल, सास बीवी खातून सहित अन्य लोग उनसे 1 लाख नकद और एक पल्सर बाइक अपने माता-पिता से मांगने का दबाव डाला। जिस पर उन्होंने इंकार किया तो उनके साथ मारपीट की जाती रही। इस दौरान उन्हें दो बच्चे भी हुए। लेकिन बच्चे होने के बावजूद भी उनके व्यवहार में कोई अंतर नहीं आया। फिर बीते साल 2024 के 20 अप्रैल को उनके साथ मारपीट की गई और घर से भगा दिया गया। जिसके बाद उनके पिता ने ससुराल पक्ष पर पंचायत रखी।

बीते 24 अप्रैल 2024 को पंचायत हुई। उन्हें फिर से वापस ससुराल ले जाया गया। लेकिन कुछ दिन बाद ही फिर उनके साथ मारपीट कर उन्हें ससुराल से बच्चों के साथ भगा दिया गया। अब उनके पति दूसरी शादी कर रहे हैं। साथ ही न्यायालय से उनके पति और ससुराल के लोगों की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी निर्गत है। लेकिन संबंधित पुलिस पदाधिकारी न तो उन लोगों की गिरफ्तारी ही कर रहे हैं और न ही कोई अन्य कार्रवाई ही कर रहे हैं। जिससे उनका परिवार पूरी तरह टूटने की कगार पर आ चुका है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर