पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Bihar Election 2025 चुनाव की घोषणा के साथ ही अब लोगों की नजरें राजग एवं महागठबंधन के प्रत्याशी को लेकर संभावित प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं की धड़कनें बढ़ती चली जा रही हैं, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के समर्थन को लेकर वार जारी है। यह बता दें कि राजग गठबंधन एवं महागठबंधन के प्रत्याशियों के नाम की अभी तक किसी भी पार्टी ने घोषणा नहीं की है। इतना ही नहीं रूपौली विधानसभा क्षेत्र किस पार्टी के अधीन जाएगा, यह भी अभी तक संशय बना हुआ है। पिछली बार की तरह इसबार भी प्रत्याशी एवं पार्टी को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। 2024 के उपचुनाव को छोड दें तो, वर्ष 2020 के चुनाव में भी इसी तरह का संशय बना हुआ था। ऐन वक्त पर बीमा भारती को जदयू से टिकट मिला था, जबकि लोगों को लग रहा था कि यह क्षेत्र भाजपा या लोजपा के पाले में जाएगा। यहां जदयू से बीमा भारती, महागठबंधन से भाकपा के विकासचंद्र मंडल को टिकट मिला था। जबकि शंकर सिंह लोजपा की ओर से चुनाव लडे थे।
2024 के उपचुनाव में विधायक बीमा भारती के त्यागपत्र देने के बाद जदयू ने ऐन वक्त पर सारी संभावनाओं को तोडते हुए जदयू से कलाधर मंडल को टिकट चैंकाया गया था। उपचुनाव में विधायक शंकर सिंह द्वारा उपचुनाव में रिकाॅर्ड मतों से जीत ने सारी भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया था। जबकि इस चुनाव में पक्ष-विपक्ष के मुख्यमंत्री से लेकर प्रतिपक्ष के नेता सहित सरकार के लगभग सभी मंत्री एवं विपक्ष के सभी नेता यहां आकर प्रचार कर चूके थे, परंतु सभी को धता बताते हुए, शंकर सिंह ने जीत दर्ज की थी। चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार को समर्थन दिये जाने से, इसबार लोगों की जुबान पर अब संशय बना हुआ है कि जदयू से शंकर सिंह या फिर कलाधर मंडल प्रत्याशी होंगे। इधर भाजपा भी इस सीट के लिए अपनी दृष्टि जमाए हुए है। 2015 के चुनाव में यह सीट भाजपा को गई थी तथा इसके प्रत्याशी परमानंद मंडल को उतारी थी, परंतु वे हार गए थे।
ठीक इसी तरह महागठबंधन से राजद से बीमा भारती, जबकि इसके अलावा भाकपा से विकासचंद्र मंडल भी मुंछों पर ताल ठोक रहे हैं कि उनकी पार्टी को फिर से यह सीट शेयरिंग में जा सकती है। दूसरी ओर रूपौली विधानसभा क्षेत्र किस पार्टी के पाले में जाएगा, यह भी बडा संशय बना हुआ है। इधर जनसुराज से आमोद मंडल को टिकट पक्की होने की खबर है। कुल मिलाकर यहां के संभावित प्रत्याषियों का पटना का दौरा जारी है, पटना से छन-छन कर आ रही खबर को लेकर यहां के कार्यकत्र्ताओं में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार एवं एक-दूसरे के विरूद्ध वार जारी है। देखें कौन-कौन बाजी मारते हैं।