SAHARSA NEWS,अजय कुमार : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सजग और सतर्क है।जिसके कारण चुनाव से पूर्व पुलिस को कई सफलता भी मिल रहा है।जिसको लेकर शहरी क्षेत्र एवं जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के निकट एक कार को रोका गया।जिनमें सवार आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव एवं उनके एक साथी रूपेश यादव के साथ गिरफ्तार किया गया। कार की तलाशी लिए जाने पर कार में छिपा कर रखे गए एक देशी पिस्तौल चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया। मौके से ही कार को जब्त कर ली गई थी। तीन मोबाइल भी जब्त किए गए थे। साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान नया बाजार पेट्रोल पंप के निकट एक कार को रोका गया था। उक्त कार में सवार दो युवक को हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिए गए युवक जिले के कनरिया थाना क्षेत्र के सुखासन गांव, वार्ड नंबर – 9 निवासी स्व सिकंदर प्रसाद यादव के पुत्र आशीष कुमार उर्फ जग्गा यादव थे। उनके साथ चिरैया थाना क्षेत्र के अलानी गांव, वार्ड नंबर – 6 निवासी स्व विद्यानंद शाह के पुत्र रूपेश यादव भी की भी गिरफ्तारी हुई थी। उनके कार की तलाशी लिए जाने पर कार में छिपा कर रखे गए एक देशी पिस्तौल और उसके चार जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। साथ ही तीन मोबाइल भी जब्त की गई।साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार जग्गा यादव उर्फ आशीष यादव पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें सिमरी बख्तियारपुर थाना कांड संख्या – 371/22, 241/23 और 327/23 के अलावे सदर थाना कांड संख्या – 1344/18, 1318/18, 08/19 और 1057/19 दर्ज हैं।छापामारी टीम में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, पुलिस निरीक्षक यातायात थाना रमाशंकर, पुलिस अवर निरीक्षक शोएब अख्तर कुमारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक शशि कुमारी और मुकेश यादव के साथ सदर पुलिस बल शामिल थे।