SAHARSA NEWS अपराधिक घटना को अंजाम देने निकले हथियारबंद 2 अपराधी गिरफ्तार,एक देशी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस बरामद

SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में पुलिस गश्ती के दौरान हथियारबंद 2 अपराधी को गिरफ्तार किया गया। दोनों अपराधी हथियार को लेकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।जिनके पास से एक देशी पिस्तौल और उनके एक जिंदा कारतूस बरामद हुए।साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सलखुआ थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार को सलखुआ थाना अध्यक्ष के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति हथियार के साथ बहोरवा भरना गांव में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम बहोरवा भरना स्थित एक किराने दुकान पर पहुंची।

जहां पुलिस टीम को देख बाइक सवार दो व्यक्ति तेजी से भागने से प्रयास किया। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़ में आए युवक थाना क्षेत्र के बहोरवा गांव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार और अशोक सिंह के पुत्र जीवन कुमार थे। जिनकी तलाशी लिए जाने पर उनके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसको लेकर सलखुआ थाना कांड संख्या – 181/25 दर्ज की गई। गिरफ्तार अपराधी प्रवीण कुमार पर पूर्व से ही सलखुआ थाना कांड संख्या – 228/24, 147/25 और 152/25 दर्ज थे। छापामारी टीम में सलखुआ थाना अध्यक्ष संजना कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक सुधीर कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार और सलखुआ पुलिस बल शामिल थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर