अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत आज अररिया जिले में अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार ने वेयर हाउस का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिले में ईवीएम (EVM) एवं वीवीपैट (VVPAT) मशीनों के प्रथम रेंडमाईजेशन के बाद चल रहे मशीनों के सेग्रीगेशन (विभाजन) कार्य की समीक्षा के लिए किया गया।
पारदर्शिता और शुचिता पर विशेष बल
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में उच्च स्तरीय पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मशीनों के पृथक्करण का कार्य प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए पूर्णतः सुव्यवस्थित ढंग से और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए किया जाए।
सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा
श्री कुमार ने वेयर हाउस परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का भी गहन जायजा लिया। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा की कार्यप्रणाली, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता, प्रवेश-निकास बिंदुओं की स्थिति और वेयर हाउस की सुरक्षा में तैनात पुलिस बल की तैनाती का विस्तृत निरीक्षण किया।
अधिकृत कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति
सुरक्षा के दृष्टिकोण से, जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मशीनों के मूवमेंट (आवाजाही) का एक-एक रेकॉर्ड (अभिलेख) पूरी तरह से संधारित किया जाए। इसके साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि वेयर हाउस परिसर में प्रवेश की अनुमति केवल अधिकृत एवं पहचान-पत्र धारक कर्मियों को ही दी जाए ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचा जा सके। इस महत्वपूर्ण निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया, नोडल पदाधिकारी ईवीएम कोषांग समेत अन्य वरीय अधिकारीगण भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद थे।