सहरसा, अजय कुमार: अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री ( संगठन ) – सह – प्रभारी पूर्णिया, कोशी एवं भागलपुर प्रमंडल अनिल कुमार साहा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पार्टी के शीर्षस्थ नेताओं को एवं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं , मतदाताओं को जानकारी देना एवं अगाह करना चाहा कि आज कुछ लोग पार्टी के ऐसे नेता हैं जिन पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्षस्थ नेता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के विकास पुरुष कहे जाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने कुछ केन्द्र एवं प्रदेश के नेताओं पर विश्वास कर आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में अपने प्रत्याशी को उतार कर चुनाव जीताने एवं पार्टी को मजबूत करने का विश्वास रखते हैं। लेकिन ज्ञात हो कि यह वह नेता है जिनमें कुछ लोगों को संस्थान हड़पने का एवं कुछ लोग लोगों को पार्टी में रहकर पार्टी को कमजोर कर अपने आप को शीर्ष नेता बनने का पूर्व से मनसा एवं महारत हासिल है।
और यह केंद्र और प्रदेश के दो – दो शीर्ष नेता केंद्र के एक शीर्षस्थ नेता के बल पर अपना साम्राज्य कायम करना चाहते हैं और उस शीर्षस्थ नेता की भी यही भावना पूर्व में उत्तर प्रदेश के चुनाव में पार्टी के समर्पित नेता योगी जी जैसे कर्मठ नेता को दरकिनार कर अपना साम्राज्य स्थापित करना चाह रहे थे। लेकिन उनका मंसूबा उत्तर प्रदेश में अधूरा रह गया लेकिन अब वह बिहार में इसका प्रयोग करना चाह रहे हैं । समय रहते हुए अगर भारतीय जनता पार्टी के सर्वमान्य नेता भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जदयू के शीर्षस्थ नेता नीतीश कुमार नहीं चेतते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब यह दोनों ही पार्टी के दो – दो नेता केंद्र के एक शीर्षस्थ नेता के इशारे पर पार्टी को कमजोर कर अपना साम्राज्य स्थापित करने की जो मंसूबा पाल रहे हैं उस पर कामयाब हो जाए।
अतः भारत के ही नहीं विश्व के विख्यात नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खासकर यह आग्रह होगा की चुके वो वैश्य समाज के ही नहीं देश के करोड़ों जनता के सर्वमान्य नेता हैं समय रहते हुए इन नेताओं को अपने पद से विमुक्त कर दूसरे नंबर की पंक्ति में बैठाने का प्रयास करें क्योंकि गठबंधन की सरकार चलाना यानी परिवार को चलाना , परिवार का मुखिया बनना सबके वश की बात नहीं है। ऐसे नेताओं को या जिनको प्रदेश की राजनीति का प्रभार दिया गया है उनको पद से हटाकर पार्टी के वैसे समर्पित नेता को पदभार देना चाहिए जिनमें पार्टी और परिवार को चलाने की क्षमता हो साथ ही पार्टी को मजबूत करने एवं सरकार को बनाने में या चलाने में अपना कौशल दिखा सके।