पूर्णिया: पूर्णिया के राजद कार्यालय में सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया। इस मौके पर धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में संतोष कुशवाहा ने जनता दल (यूनाइटेड) छोड़ने की वजह बताते हुए पार्टी के अंदर गुटबाजी और कुछ नेताओं के वर्चस्व पर सीधा प्रहार किया।
उन्होंने कहा कि मुट्ठीभर लोग जदयू पर राज कर रहे हैं और अब पार्टी में लोकतंत्र नहीं बचा है। कुछ लोग केवल अपने स्वार्थ के लिए संगठन को कमजोर कर रहे हैं। पूर्व सांसद ने संकेत दिया कि पार्टी पर कुछ चुनिंदा लोगों का निजी कब्जा है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन लोगों ने मिलकर उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की साजिश रची। मैं हार नहीं गया था, बल्कि हराया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि वे अति पिछड़े समाज से आते हैं, लेकिन पार्टी में लगातार उन्हें हाशिये पर रखा गया।
संतोष कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार के सहयोग से राजनीति की शुरुआत की थी, लेकिन अब वे तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में समानता, सम्मान और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली राजनीति करेंगे। राजद में उनके शामिल होने से सीमांचल की सियासत में नई हलचल तेज हो गई है।