दानापुर: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत बुधवार को पटना से सटे दानापुर में आयोजित जनसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “बिहार के विकास को रोकने के लिए आरजेडी और कांग्रेस ने फिर एक नई शरारत शुरू की है — विकास बनाम बुर्के की शरारत।”
योगी ने कहा कि जब पूरा बिहार विकास की बात कर रहा है, तब विपक्षी दल लोगों का ध्यान भटकाने के लिए नए मुद्दे उछाल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस फर्जी पोलिंग की कोशिश में जुटी हैं। योगी ने कहा, “ये लोग चाहते हैं कि बिना पहचान पत्र और चेहरा देखे कोई भी वोट डाल दे।
यही कारण है कि वे ईवीएम का विरोध करते हैं, ताकि गरीबों के हक पर डाका डाला जा सके।” उन्होंने यह भी कहा कि “देश में कहीं भी जाओ, पहचान दिखानी पड़ती है — लेकिन कांग्रेस और आरजेडी इसे भी मुद्दा बना रही हैं।” योगी ने जनता से अपील की कि वे विकास की राजनीति को समर्थन दें और ऐसी ताकतों को जवाब दें जो बिहार के प्रगति मार्ग में बाधा बन रही हैं।

