PURNIA NEWS: प्रधानमंत्री मोदी के भागलपुर आगमन को लेकर टीकापट्टी में भाजपा की बैठक

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर टीकापटी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

बैठक में प्रधानमंत्री के स्वागत और सभा में अधिक से अधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि राकेश कुमार ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक लोगों को 24 फरवरी को भागलपुर में होने वाली सभा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन का लाभ आम जनता को मिल सके।

बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश महतो, अरविंद साह, केदार प्रसाद गुप्ता, विष्णुदेव जायसवाल, सच्चिदानंद मंडल, अभय कुमार मंडल, पारितोष रंजन झा, प्रभाष चैरसिया, प्रमोद सिंह, मिथिलेश पंडित, श्यामानंद पंडित, मुरारी मंडल, प्रमोद महतो, सिंटू सहनी, विजय कुमार महतो, प्रमोद कुमार, संजय कुमार मंडल, विभीषण कुमार, विनोद मंडल और विपीन कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon