पटना: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे के बावजूद 12 सीटों पर ‘दोस्ताना मुकाबला’ तय हो गया है। गुरुवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख तक नवादा के वारसलीगंज से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार और मधुबनी के बाबूबरही से वीआईपी की बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन वापस ले लिया, जिससे अब इन सीटों पर आरजेडी प्रत्याशी अनीता देवी और अरुण कुमार सिंह ही मैदान में रहेंगे। महागठबंधन के भीतर आरजेडी और कांग्रेस के बीच पांच, आरजेडी और वीआईपी के बीच दो, सीपीआई और कांग्रेस के बीच चार, जबकि आईआईपी और कांग्रेस के बीच एक सीट पर मुकाबला होगा।
दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। गठबंधन ने तेजस्वी यादव को सीएम पद का और मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम पद का चेहरा घोषित किया है। कांग्रेस प्रवक्ता असीत तिवारी ने कहा कि पार्टी ने हमेशा गठबंधन धर्म निभाया है, लेकिन अन्य सहयोगी दलों ने कई सीटों पर अपने उम्मीदवार कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद घोषित किए।

