Bihar Election 2025 : कटिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक जनसभा में उमड़े जनसैलाब को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह बिहार भाजपा नेता टनटन ठाकुर ने कहा कि यह अपार जनसमर्थन इस बात का प्रतीक है कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री मोदी के विकास कार्यों और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन पर एक बार फिर भरोसा जता रही है। पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान ठाकुर ने कहा कि भाजपा का नाम विकास, प्रगति और पारदर्शिता का पर्याय है, जबकि राजद और कांग्रेस ने बिहार को केवल पिछड़ापन, भ्रष्टाचार और कुशासन ही दिया है।
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर सुशासन के मार्ग पर लाया है और अब जनता का एक वोट बिहार को और अधिक समृद्ध और विकसित बनाएगा। ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता राजनीति की गहराई समझती है और इस बार भी राज्य के भविष्य के लिए सही फैसला करेगी।

