Purnia News: मतदाता पर्ची बांटने निकले शिक्षक को आया हार्ट अटैक, इलाज के दौरान हुई मौत

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News  प्रखंड के ग्वालपाडा मध्यविद्यालय में कार्यरत शिक्षक दिनश कुमार राम का निधन हार्ट अटैक से हो गया है। इससे स्वजनों सहित सभी षिक्षकों में शोक की लहर पैदा हो गई है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधान विजय शंकर मंडल ने बताया कि वेलोग गांव के अलग-अलग टोलों में मतदाता पर्ची बांट रहे थे, इसी क्रम में शिक्षक दिनेश कुमार राम भी महादलितटोले में मतदाता पर्ची बांटने गए थे। पर्ची बांटने के दौरान अचानक उन्हें तेज पसीना आया तथा वे वहीं बेहोश होकर गिर पडे।

उन्हें तत्काल सूचना दी गई, वे वहां तुरंत पहुंचे तथा स्थानीय चिकित्सकों को भी बुलवाया, उनका तत्काल प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर ले जाने की सलाह दी। उन्हें तुरंत भागलपुर ले जाया गया, जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। दिवंगत शिक्षक 1 अगस्त 2005 से ही शिक्षक पद पर नियुक्त थे तथा एक सभ्य, सुशिक्षित एवं व्यवहारकुशल शिक्षक थे। उनके निधन से विद्यालय को काफी क्षति पहुंची है।

उनके पिता स्व पृथ्वीचंद राम भी नियमित शिक्षक थे। उनके निधन से सभी स्वजनों में चित्कार मच गया है। पत्नी बबीता देवी, पुत्र राजा कुमार, कन्हैया कुमार सहित सभी बच्चे उनके शव से लिपटकर चित्कार कर रहे थे। इधर उनके निधन पर विधायक शंकर सिंह ने गहरी संवेदना प्रकट की तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंनेे सरकार से पीडित परिवार को मुआवजा देने के साथ-साथ परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर