रहरिया की जया सहाय बनीं क्षेत्र का गर्व — यूपीएससी 2024 में सफलता के बाद गांव में हुआ भव्य स्वागत

ARARIA NEWS,प्रिंस कुमार : रानीगंज प्रखंड के रहरिया गांव की बेटी जया सहाय ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में सफलता हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गुरुवार को जब जया अपने गांव लौटीं, तो पूरे रहरिया ने उन्हें अपने कंधों पर उठा लिया — गांव की गलियां फूलों से सजीं और माहौल गर्व और उल्लास से भर गया। उनके बड़े पापा प्रो. नवल किशोर सहाय के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा जगत और समाज के कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाईएनपी डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अशोक कुमार आलोक ने की, जबकि संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार संजय कुमार सिंह सारथी ने किया। डॉ. आलोक ने कहा, “कल तक जया सहाय अपने माता-पिता मुकुल सहाय की बेटी थीं, आज वे पूरे रहरिया की पहचान बन गई हैं।

” वहीं कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. नूतन आलोक ने कहा कि जया ने यह साबित किया है कि बेटियों को अगर समान अवसर मिले तो वे आसमान छू सकती हैं। उन्होंने माताओं से अपील की, “थाली न हो तो हाथ से खाइए, पर अपने बच्चों को ज़रूर पढ़ाइए।”कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता महेश्वरी प्रसाद सिंह, जिला पार्षद सत्य नारायण यादव, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, बहुभाषाविद अवध किशोर सहाय, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, और मनीष कुमार ने जया की उपलब्धि को “पूरे सीमांचल की प्रेरणा” बताया। समारोह के अंत में ग्रामीणों ने जया सहाय को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। हर चेहरे पर गर्व झलक रहा था — क्योंकि इस दिन रहरिया की बेटी नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल की बेटी “जया सहाय” का नाम इतिहास में दर्ज हो गया।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर