मतगणना से पहले पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल, एसपी अंजनी कुमार बोले — “हर स्थिति से निपटने को तैयार है बल”

ARARIA NEWS : 14 नवंबर 2025 को कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में होने वाली मतगणना को लेकर अररिया जिला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतगणना सुनिश्चित करने के लिए जिला पुलिस बल ने गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में जवानों ने भाग लिया। पुलिस लाइन में आयोजित इस रिहर्सल में जवानों ने बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी और सुरक्षा उपकरणों के साथ अभ्यास किया। कार्यक्रम की निगरानी डीएसपी यातायात फखरे आलम और डीएसपी हेडक्वार्टर मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि संपूर्ण अभ्यास पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के निर्देश पर संपन्न हुआ।

इस दौरान सुरक्षा बलों को किसी भी संभावित हंगामे या अप्रिय स्थिति से निपटने की रणनीति सिखाई गई। एसपी अंजनी कुमार ने अधिकारियों और जवानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतगणना के दिन हर परिस्थिति में सतर्क रहना होगा और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि मतगणना स्थल और उसके आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया जा रहा है, जिसमें जिला पुलिस बल के साथ-साथ सशस्त्र बलों की तैनाती भी रहेगी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर