PURNIA NEWS,आनंद यादुका : पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच-65 पर तेज रफ्तार बाईक के टक्कर से 67 बर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी है । घटना भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड 13 में सखुवाटोला में गुरुवार की संध्या की है । मृतक बिंदेश्वरी मंडल (67 बर्ष) सखुवाटोला निवासी भूमि मंडल का पुत्र था । घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं सखुवाटोला टोला के ग्रामीणों ने एसएच-65 पर आगजनी करते हुए सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया । मृतक के परिजनों ने बताया कि बिंदेश्वरी मंडल गुरुवार की संध्या दुकान से कुछ सामान खरीदकर सड़क के किनारे खड़ा था । इसी दौरान भवानीपुर की तरफ से अपाचे बाइक पर सवार दो युवक काफी तेज गति से बाइक चलाते हुए आया और बिंदेश्वरी मंडल को धक्का मार दिया । बाइक के धक्का से बिंदेश्वरी मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी ।
आनन फानन में उसके परिजन तत्काल उसे लेकर सीएचसी भवानीपुर ले गये जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद मृतक के परिजन बिंदेश्वरी मंडल के शव को घटनास्थल पर लेकर आये और एसएच 65 पर उसके शव को रखकर सड़क जाम कर दिया ।
घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, अवर निरीक्षक पल्लवी कुमारी, विकास कुमार, शैलेश कुमार, बीरेंद्र कुमार नट, रुपौली थाना के अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने का काम किया । वहीं घटना के बाद नगर पंचायत भवानीपुर के उप मुख्य पार्षद पति पूर्व सरपंच मंटू यादव सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच आक्रोशितों को समझाने का काफी प्रयास किया । इसके बावजूद आक्रोशित ग्रामीण किसी की बात समझने को तैयार नहीं हुए समाचार प्रेषण तक मृतक का शव घटनास्थल पर रखकर जाम लगा हुआ है । वहीं दूसरी तरफ बिंदेश्वरी मंडल को धक्का मारने के बाद बाइक चला रहा एक युवक मौके से भाग निकला जबकि बाइक के पीछे बैठे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया ।


