ARARIA NEWS, प्रिंस कुमार : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के निर्णायक चरण के लिए अररिया जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से जिले की छह विधानसभा सीटों — नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, अररिया, जोकीहाट और सिकटी — की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में शुरू होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में मतगणना केंद्र को सुरक्षा के लिहाज से अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है। तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत 16 ड्रॉप गेट, 11 गश्ती दल, सीसीटीवी निगरानी और वीडियोग्राफी की विशेष व्यवस्था की गई है। मतगणना केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, पेन, पेंसिल और पानी की बोतल तक ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
प्रवेश केवल अधिकृत पासधारकों को ही तलाशी के बाद दिया जाएगा। मतगणना के लिए सात हॉल बनाए गए हैं, जिनमें एक हॉल डाक मतपत्रों की गिनती के लिए आरक्षित है। साथ ही, मीडिया कक्ष, चिकित्सा केंद्र और नियंत्रण कक्ष जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं। प्रशासन ने सभी अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पूरी तत्परता और समयपालन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी अपर समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर और एसडीओ अररिया को सौंपी गई है।

