अलीनगर: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में अलीनगर सीट पर BJP की लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने RJD के बिनोद मिश्रा को 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराकर पहली बार जीत दर्ज की, जहां मैथिली को कुल 84,000+ वोट मिले जबकि बिनोद को लगभग 73,000; जन सुराज के बिप्लव चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। 67.13% मतदान वाले इस RJD गढ़ (2020 में VIP के मिश्री लाल यादव की 3,101 वोटों से जीत) में मैथिली की जीत ने NDA को नया आधार दिया, जो उनकी ‘सीतानगर नाम बदलाव’ वादे और स्टार अपील का नतीजा है, जबकि RJD को झटका लगा।
TAGGED:Bihar Election 2025

