पूर्णिया: पूर्णिया जिले में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए SP स्वीटी सहरावत के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में CAPF के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया, जहां सदर, के. नगर, मीरगंज, रुपौली जैसे संवेदनशील इलाकों में सशस्त्र बलों ने पैदल मार्च कर जनता को आश्वस्त किया; 7 विधानसभा सीटों की गिनती के बीच यह अभियान अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने का हिस्सा था, जिसमें वाहन चेकिंग और गश्त बढ़ाई गई ताकि NDA की मजबूत बढ़त (पूर्णिया सदर में BJP के विजय खेमका 33,220 वोटों से जीत) के जश्न में कोई व्यवधान न हो।
TAGGED:Bihar Election 2025

