पूर्णिया: PURNIA NEWS 23 फरवरी को रात 9:20 बजे धमदाहा थाना के अंतर्गत संध्या गस्ती के दौरान पुलिस ने दमगाडा हाई स्कूल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। पुलिस ने उन्हें घेरकर नाम और पता पूछा, जिनमें से एक का नाम सुभेश कुमार (पिता-बिटूर दास, निवासी दमगाड़ा पूर्व वार्ड नं. 07, थाना-धमदाहा, जिला-पूर्णियाँ) और दूसरे का नाम सुबोध कुमार (पिता-हरिलाल दास, निवासी दमगाड़ा पूर्व वार्ड नं. 07, थाना-धमदाहा, जिला-पूर्णियाँ) था।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की विधिवत तलाशी ली, जिसमें उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतूस, दो मोबाईल और एक मोटरसाईकिल बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत इन सभी सामानों को जप्त किया और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई में धमदाहा थाना के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।