PURNIA NEWS : 40 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स बनेगा कॉम्प्लेक्स

PURNIA NEWS : पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार  ने आज रंगभूमि मैदान में निर्माण होने वाले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह बहुउद्देशीय हॉल के लिए हो रहे मिट्टी जांच तथा टोपोग्राफिकल सर्वे कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पटना से आई कंसलटेंट टीम से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। टीम ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य से पूर्व मिट्टी का सैंपल लिया जाएगा। मिट्टी जांच हेतु कुल दो बोर किए जाएंगे – एक 10 मीटर का तथा दूसरा 15 मीटर का। दोनों बोर से क्रमशः 7 और 10 सैंपल लिए जाएंगे, जो 1.5 मीटर की गहराई के अंतर पर लिए जाएंगे। प्राप्त सैंपल को पटना की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा, जहां से एक सप्ताह में मिट्टी जांच का रिजल्ट उपलब्ध कराया जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर भवन निर्माण निगम द्वारा खेल परिसर सह बहुउद्देशीय हॉल के डिजाइन और ड्राइंग को अंतिम रूप दिया जाएगा। गौरतलब है कि 28 जनवरी, 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने रंगभूमि मैदान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सह बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण की घोषणा की थी। इस परियोजना को 4 फरवरी, 2025 को मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिल चुकी है और खेल विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ऑक्सीलरी ब्लॉक, बहुउद्देशीय हॉल, नेचुरल फुटबॉल ग्राउंड, 6 लेन सिंथेटिक ट्रैक तथा प्रशासनिक भवन का निर्माण होगा। इस खेल परिसर में कुल 17 खेल विधाओं की सुविधा उपलब्ध होगी, जिनमें टेबल टेनिस, नेटबॉल, तलवारबाजी, मुक्केबाजी, स्क्वैश, बास्केटबॉल, रिदमिक, शूटिंग रेंज, भारोत्तोलन, वॉलीबॉल, जुडो/कराटे, कुश्ती, ताइक्वांडो, कलाबाजी, ट्रांपोलिन, व्यायाम विद्या एवं कब्बड्डी शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को रंगभूमि मैदान में निर्माण होने वाले खेल परिसर के लिए चिन्हित भूमि का पुनः मापी करने का निर्देश दिया। साथ ही, कनीय अभियंता, भवन निर्माण निगम को मिट्टी जांच का कार्य निर्धारित मानदंडों के अनुसार कराने और जिला खेल पदाधिकारी को खेल परिसर के निर्माण की सभी प्रक्रियाओं का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण हो जाने से क्षेत्र के खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे पूर्णिया के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पूर्णिया तथा राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार तथा जिला प्रशासन स्थानीय खिलाड़ियों को खेलों से संबंधित बेहतर आधारभूत संरचनाएं उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है। निरीक्षण के दौरान निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी, कनीय अभियंता, भवन निर्माण निगम तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर