अंग इंडिया संवाददाता, बाड़मेर (राजस्थान। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में शुक्रवार को जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से मेहता बुक डिपो, बाड़मेर के सौजन्य से विद्यार्थियों के लिए सेवा एवं कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में 100 से अधिक विद्यार्थियों के बीच शूज, जुराब एवं ऊनी जैकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की प्रेरणा एवं निरंतर प्रयासों से सांसियों का तला विद्यालय में समय-समय पर सेवा एवं विद्यार्थी कल्याण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इसी कड़ी में मेहता बुक डिपो, बाड़मेर के भामाशाह मदनलाल मेहता के सहयोग से विद्यार्थियों को शूज, जुराब एवं ऊनी जैकेट उपलब्ध कराई गई, जो निस्संदेह सराहनीय एवं परोपकार का कार्य है।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन अत्यंत मूल्यवान होता है और इसके महत्व को सभी को समझना चाहिए। उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को अध्ययन पर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित करते हुए निरंतर बेहतर प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य, स्टेट अवार्डी शिक्षक मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, राजेश जोशी, रूपाराम सहित विद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


