कटिहार/
सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक और बड़ी रेल सुविधा की शुरुआत हुई है। कामाख्या से रोहतक तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को मंगलवार को कटिहार रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कटिहार सांसद तारिक अनवर, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज सिंह उपस्थित रहे।
यह ट्रेन कामाख्या से खुलकर कटिहार होते हुए दिल्ली के रास्ते रोहतक तक जाएगी। इसके परिचालन से कटिहार सहित पूरे सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और हरियाणा से सीधी रेल कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार अमृत भारत एक्सप्रेस को विशेष रूप से आम और मध्यम वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। ट्रेन में स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच लगाए गए हैं, जिससे कम किराए में सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी। साथ ही यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा में समय की भी बचत करेगी।
सुविधाओं की बात करें तो अमृत भारत एक्सप्रेस को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है। ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा बायो-टॉयलेट, हाईटेक एलईडी लाइटिंग, बेहतर वेंटिलेशन सिस्टम, आरामदायक सीटें, फायर सेफ्टी सिस्टम और आधुनिक साइनज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
कार्यक्रम के दौरान कटिहार सांसद तारिक अनवर और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस नई ट्रेन सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताया। वहीं एडीआरएम मनोज सिंह ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस मध्यम वर्ग और दैनिक यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद और सुविधाजनक विकल्प साबित होगी। इस ट्रेन के परिचालन से कटिहार ही नहीं, बल्कि पूरे सीमांचल क्षेत्र को देश के बड़े शहरों से बेहतर और सशक्त रेल संपर्क मिलने की उम्मीद है।



