प्रिंस कुमार/अररिया/
26 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की भव्यता और सुचारू आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा की। मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी विनोद दूहन और पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में मुख्य समारोह स्थल, नेताजी सुभाष स्टेडियम, में मुख्य मंच निर्माण, परेड ग्राउंड, दर्शक दीर्घा और अतिथि बैठने की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। प्रवेश और निकास मार्गों को सुगम और व्यवस्थित करने के उपाय भी सुनिश्चित किए गए।
इस वर्ष के समारोह में कुल 12 सरकारी विभागों द्वारा विकासात्मक झांकियां और 10 प्लाटूनों की परेड आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को समयबद्ध तैयारी, सघन सुरक्षा जांच, परिसर की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बिजली, शुद्ध पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा टीम और अग्निशमन सेवा की तैनाती अनिवार्य करने पर जोर दिया गया।
डीएम ने परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित और अनुशासित अभ्यास कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी और सभी संबंधित जिला स्तरीय तथा तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहे।



