बघवा गांव में हुई अगलगी में दो परिवारों के जले घर, पीडित परिवार को कंबल के साथ-साथ आवश्यक सहयोग किया गया

अंग इंडिया संवाददाता/रूपौली /

टीकापटी थाना क्षेत्र के बघवा गांव में बीती रात आग लगने से दो परिवारों के घर जलकर खाक हो गए । शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, तबतक दो परिवारों गोपाल साह एवं कला देवी के घर जलकर खाक हो गए ।

मौके पर खबर पाकर आरओ अमित कुमार, मुखिया चंचल देवी पहुंची तथा पीडित परिवारों को कंबल सहित अन्य राहत सामग्रियों का वितरण किया । इस संबंध में पीडित गोपाल साह एवं कला देवी ने बताया कि रात को अचानक उनका घर धू-धूकर जलने लगा, वेलोग शोर मचाते हुए तथा सभी स्वजनों को घर से निकालते हुए अपनी जान बचायी ।

जबतक लोग आग बुझाते, तबतक उनकी लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गई । वे दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं । शरीर पर जो वस्त्र है, वहीं रह गया है ।

मुखिया चंचल देवी ने पीडित परिवारों को सरकार की ओर से मिलनेवाली राहत जल्द देने की मांग सीओ शिवानी सुरभि से की । उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में पीडितों को तत्काल प्रभाव से सरकार प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मुआवजा दे । इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon