अंग इंडिया संवाददाता/रूपौली /
टीकापटी थाना क्षेत्र के बघवा गांव में बीती रात आग लगने से दो परिवारों के घर जलकर खाक हो गए । शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया, तबतक दो परिवारों गोपाल साह एवं कला देवी के घर जलकर खाक हो गए ।
मौके पर खबर पाकर आरओ अमित कुमार, मुखिया चंचल देवी पहुंची तथा पीडित परिवारों को कंबल सहित अन्य राहत सामग्रियों का वितरण किया । इस संबंध में पीडित गोपाल साह एवं कला देवी ने बताया कि रात को अचानक उनका घर धू-धूकर जलने लगा, वेलोग शोर मचाते हुए तथा सभी स्वजनों को घर से निकालते हुए अपनी जान बचायी ।
जबतक लोग आग बुझाते, तबतक उनकी लाखो की संपत्ति जलकर खाक हो गई । वे दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं । शरीर पर जो वस्त्र है, वहीं रह गया है ।
मुखिया चंचल देवी ने पीडित परिवारों को सरकार की ओर से मिलनेवाली राहत जल्द देने की मांग सीओ शिवानी सुरभि से की । उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में पीडितों को तत्काल प्रभाव से सरकार प्रधानमंत्री आवास के साथ-साथ मुआवजा दे । इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।



