पूर्णिया: सीमांचल की मिट्टी में उपजा GI प्रमाणित मखाना अब केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है।
हाल ही में इस मखाने को माननीय चेयरमैन, सीबीआईसी श्री विवेक चतुर्वेदी और बोर्ड के सम्मानित सदस्यों को भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जहां उन्होंने इसे सुपरफूड की उपाधि देकर इसकी गुणवत्ता और पोषण मूल्य की सराहना की। इस क्षण ने न केवल सीमांचल के किसानों और स्थानीय उत्पादकों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और संतोष का अवसर भी प्रदान किया।
ब्रजेश मिश्रा, निदेशक, ने इस मौके पर कहा कि यह सम्मान साबित करता है कि सीमांचल की मिट्टी और मेहनत से उपजा यह उत्पाद अब वैश्विक पहचान की दिशा में अग्रसर है, और आने वाले समय में यह क्षेत्रीय उत्पादों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।



