सहरसा, अजय कुमार: जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सिटानाबाद में चल रहे सात दिवसीय प्रखंड स्तरीय एन आई सी सी चैलेंजर ट्रॉफी में आज शुक्रवार को जनप्रतिनिधि एकादश क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें सिटानाबाद उत्तरी एवं दक्षिण के सभी जनप्रतिनिधियों को ग्रुप ए एवं ग्रुप बी में बांटकर टीम बनाया। जिसमें ग्रुप ए के कप्तान दाऊद पीआएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रुप बी के कप्तान साजिद ठिकेदार और अजय कुमार के ओपनर जोड़ी 108 रनों की शानदार पारी खेलकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया।
ग्रुप ए में दाऊद पीआएस कप्तान, शंभु चौधरी, शकील समिति, सुरेश समिति, जावेद शेख,नाजिम आलम, महबूल आलम, नाजिम खां, मुख्तार आलम, आविद रहीम,मुमताज आलम जबकि ग्रुप बी में साजिद ठिकेदार कप्तान,इरफान मुखिया, सफाउद्दीन मुखिया, उत्तम पत्रकार, आफताब आलम, अरुण साह, मिस्टर फर्स्ट, चांद जोहर, मिस्टर सेकंड, अजय कुमार, गोलू मास्टर, आदि लोग खेल रहे थे।
मैच में अंपायर की प्रिंस खान और राजन कुमार एवं उद्घोषक की भूमिका अब्दुर्रहीम, छोटू रजक एवं शहजादा ने निभाया, मौके पर कमिटी के अध्यक्ष यासिर अराफात, चांद जोहर, मास्टर मुदस्सिर, राशिद, इसरार, जफर आलम, मो० ताज आलम,नासिर, अनवर, अंटोनी, हारून, मोइन, मास्टर तौकीर, उमर, वसीम, शम्भु, लक्की शेख, शम्स रजा खान, आकिब, मुन्नू, सुदर्शन, गुलज़ार अनवर,दानिश अंसारी, मिस्टर आलम आदी ने शानदार भूमिका निभाई।



