सहरसा, अजय कुमार: जिलाधिकारी दीपेश कुमार द्वारा कहरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सीएमआर संग्रहण केंद्र रहुआ मणि में सिहौल पैक्स द्वारा एसएफसी को आपूर्ति किए गए एक लॉट दो सौ नब्बे क्विंटल के समतुल्य सीएमआर का शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सीएमआर आपूर्ति में तेजी लाने हेतु आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। ज्ञात हो की सीएमआर के चक्रीय व्यवस्था के प्रभावी होने के फलस्वरूप शेष किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी।
उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रबंधक, एसएफसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर,15 पैक्स के अध्यक्ष आदि सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।



